जिलाधीश प्रदीप कुमार ने कांवड़ यात्रा के चलते जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।
जिलाधीश ने बताया कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल व विभिन्न वाहनों से नागरिक यहां पहुंचते हैं। इन कांवड़िय़ों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने या किसी असामाजिक तत्वों की शरारत रोकने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। यह ड्यूटी मजिस्ट्रेट 14 जुलाई से 27 जुलाई तक पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था देखेंगे। जिला में एडीसी को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है, जबकि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी होंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाते हुए उनके साथ प्रबंधक थाना शहर फतेहाबाद को लगाया है। इसी प्रकार कोषाधिकारी राकेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना सदर फतेहाबाद, आईजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना शहर टोहाना, जल सेवा मंडल के एसडीओ श्याम ढींगरा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना सदर टोहाना, राजकीय केटी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरींद्र को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना शहर रतिया, राजकीय केटी कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना सदर रतिया, पंचायती राज के एसडीओ हरिचंद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना भट्टू कलां, मार्केट कमेेटी भुना के सचिव ईश्वर सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना भुना, पशु चिकित्सक डॉ. नवीन कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना जाखल, सीएमजी राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना महिला फतेहाबाद व सीएमजी राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा के असिस्टेंड प्रोफेसर मोहिंद्र को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रबंधक थाना यातायात फतेहाबाद को ड्यूटी पर लगाया है।
आशा खबर / शिखा यादव