Search
Close this search box.

राज्यपाल ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल का किया भ्रमण

Share:

राज्यपाल गुजरात दौरे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को माल्यर्पण करते।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपने गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल का भ्रमण किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन और कार्य सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं।

राज्यपाल ने कि अहमदाबाद में स्थित इस मेमोरियल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त को दर्शाया गया है। मेमोरियल के बेसमेंट में एक नई वॉक-इन प्रदर्शनी लगाई गयी है, जो आगंतुकों को सरदार के व्यक्तित्व और एक सत्याग्रही से लेकर राष्ट्रीय नेता और राजनेता तक की उनकी यात्रा के बारे में जानकारी देती है।

उन्होंने कहा यह मेमोरियल सरदार वल्लभ भाई की ओर से राष्ट्र के प्रति किये गये कार्यों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाएगा। विशेषकर युवा उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर उनके आदर्शों पर चलेंगे। इस दौरान उन्होंने आणंद में अमूल को-ऑपरेटिव डेयरी का भ्रमण किया।

उन्होंने अमूल डेरी और अमूल चॉकलेट प्लांट का भी दौरा किया। अध्यक्ष, रामसिंह परमार ने अमूल की विभिन्न गतिविधियों और पशुपालन और डेरी के क्षेत्र में अमूल की ओर से की गई नई पहलों की जानकारी दी।

राज्यपाल अमूल के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीक से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अमूल द्वारा दूध की आवाजाही के लिए नवोन्मेषी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, यह सराहनीय है।

राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भी समृद्धि और विकास को जोड़कर ऐसी पहल एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। अमूल सहकारी समिति ने दुग्ध उत्पादों के ब्रांडिंग को कुशल प्रबंधन के ज़रिए विकसित कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर लाखों डेरी किसानों की कठिनाइयों को कम किया है जो प्रशंसनीय है।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news