पी के चार जिलों में जल्द ही ब्लड बैंक शुरू होंगे। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में अपना ब्लड बैंक हो जाएगा। अमेठी, हापुड़, संभल और शामली में निर्माण कार्य चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के चार जिलों को जल्द ही सरकारी ब्लड बैंक मिल जाएगा। इनके शुरू होने के बाद प्रदेश के हर जिले में एक-एक सरकारी ब्लड बैंक हो जाएंगे। शासन की ओर से जहां ब्लड बैंक चल रहे हैं उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश में अमेठी, हापुड़, संभल और शामली जिले में सरकारी ब्लड बैंक नहीं हैं। इन जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से ब्लड बैंक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि अगस्त तक कार्य पूरा कर लिया जाए। ताकि सितंबर में अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि दीपावली तक प्रदेश के सभी जिलों में ब्लड बैंक शुरू कर दिए जाएं। अभी 71 जिले में सरकारी ब्लड बैंक चल रहे हैं।
राज्य रक्त संचरण काउंसिल की डॉ. गीता अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सरकारी ब्लड बैंकों को अत्याधुनिक सुविधाओं के सुसज्जित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
आशा खबर / शिखा यादव