Search
Close this search box.

कांवरिया सुविधा देखने रात में अचानक गंगा किनारे पहुंचे डीएम और एसपी

Share:

सिमरिया में डीएम एवं एसपी

भगवान भोले शंकर की भक्ति कर मनवांछित फल पाने का पावन माह सावन गुरुवार से शुरू हो गया। सावन प्रवेश करने के साथ ही गंगा घाट से लेकर शिवालय तक हर ओर हर-हर महादेव की गूंज हो रही है। इन सबके बीच मिथिलांचल के पावन गंगा तट सिमरिया से जल लेकर देवघर, अशोक धाम और बाबा हरिगिरी धाम जाने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन तत्पर हो गया है। सिमरिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है या नहीं, इसका औचक निरीक्षण करने के लिए बुधवार की रात बेगूसराय के डीएम और एसपी सिमरिया पहुंच गए।

डीएम रोशन कुमार एवं एसपी योगेन्द्र कुमार के अचानक पहुंचते ही हलचल मच गई। इस दौरान अधिकारियों ने विश्राम के लिए किनारे बनाए टेंट, रोशनी, नदी में बेरिकेटिंग, सुरक्षा एवं गोताखोर की व्यवस्था सहित तमाम पहलुओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने एक-एक पहलुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम एवं एसपी ने कहा है कि श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है, किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सिमरिया घाट से लेकर बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा तक के कांवरिया पथ में सुविधा, सुरक्षा और विश्राम समेत रोशनी सहित अन्य व्यवस्था किए गए हैं, प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है। दूसरी ओर हर-हर महादेव के जयकारा से पूरा वातावरण गूंज रहा है। बाबा हरिगिरी धाम, वरैपुरा एवं जिला मुख्यालय के काली स्थान, कर्पूरी स्थान चौक स्थित शिवालयों में सावन माह के पहले दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है।

उल्लेखनीय है कि हरिगिरी धाम गढ़पुरा में सरकार द्वारा 30 दिनों तक श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी मेला के दौरान 25 लाख से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन लगातार सक्रिय है और कांवरिया को सभी सुविधाएं दिलाने के लिए कार्रवाई कर रही है। अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान बेहतर व्यवस्था किए जाने का दावा किया गया है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news