भाजपा नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सीवान परिसदन में आज पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है7 उन्होंने बताया कि जहां तक देश की रक्षा का सवाल है मोदी जी ने इस संदर्भ में सारी जरूरतों को पूरा किया है और सचेत एवं प्रयत्नशील है। रक्षा क्षेत्र में नित नए नए अविष्कार हो रहे है। बहुत महत्वपूर्ण उपकरण अब देश में निर्मित होने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय हथियारों को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।हमारे स्वतंत्र विदेश नीति जिसे पूरे विश्व ने सराहा है।
उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की युद्ध रत यूक्रेन में भारतीय छात्र को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए दोनों पक्षों ने युद्ध रोक दिया हो. कृषि के क्षेत्र में भारत में अप्रत्याशित रूप से प्रगति की है. मोदी जी के नेतृत्व को भारत ने स्वीकारा है और विश्वास जताया है. आज हमारी सड़के अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बंन रही है, हमने सड़क बनाने का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड दिया है. देश में औद्योगिक क्रांति चल रही है. विदेशों से हर क्षेत्र में निवेश हो रहा है.गरीब और वंचितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का परिणाम स्पष्ट दिख रहा है.
कोरोना काल में जब सारा विश्वास त्रस्त था मोदी जी की कोई भी योजना रुकी नहीं वरना और गति से उस पर काम किया गया. देश की बड़ी आबादी का निशुल्क टीकाकरण अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे सराहा जाना चाहिए. देश ही नहीं विदेशों में भी विशेषकर गरीब मुल्कों को भारत ने कोरोना का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया. देश को मोदी जी पर गर्व है और देश के लोग उनके हर सकारात्मक कदम का स्वागत करते हैं.
आशा खबर / शिखा यादव