जिले के बॉर्डर पर स्थित ग्राम मीरापुर में मकान का लेंटर डाल रही मशीन मे अचानक करंट प्रवाहित हो गया। कार्य कर रहे श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया और घायलों का उपचार जारी है।
जिले के बॉर्डर एवं पड़ोसी धन जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी लोकपाल के मकान का निर्माण हो रहा है। उसका लेंटर पड़ रहा था। इसी दौरान मिक्सचर मशीन में करंट प्रवाहित हो गया। जिसके चलते यहां काम कर रहे श्रमिक जनपद कासगंज के थाना ढोलना के ग्राम नारायणी निवासी सत्यप्रकाश पुत्र साहब सिंह, रामेश्वर पुत्र नन्नू सिंह एवं पड़ोस के ही गांव भुड़िया निवासी चैतन्य विद्युत करंट की चपेट में आ गए। तीनों गंभीर हो गए। इन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहां सत्य प्रकाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष दोनों की हालत गंभीर बताई है। इनका उपचार जारी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा है।
ढोलना थाना प्रभारी अनिल कुमार दोहरे ने कहा है कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव