एक दिन पूर्व मंगलवार को कथित रूप से दिनदहाड़े अपहृत हुई 14 वर्षीय किशोरी के मामले में पुलिस जांच के बाद नया मोड़ आ गया है। किशोरी को सकुशल उसके गांव से बरामद कर लिया गया है।
पहाड़ी परिवेश में इस प्रकार की घटना ने सभी को चौंका दिया था। जनपद रुद्रप्रयाग की थाना ऊखीमठ पुलिस ने किशोरी के अपहरण सम्बन्धी मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद इस मामले के खुलासे के लिए पूरी तत्परता से जुट गई थी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इस मामले की जानकारी होने पर जनपद पुलिस को अलर्ट मोड में रखते हुए युवती के मोबाइल नम्बर को तत्काल सर्विलांस पर लगवाया। अच्छी बात यह रही कि यह मोबाइल नम्बर उसके गृह पता यानि ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चलना पाया गया। इससे पुलिस को इतना तो स्पष्ट हो गया कि जो भी इस मोबाइल नम्बर से सम्बन्धित व्यक्ति है, वह जनपद रुद्रप्रयाग से बाहर नही गया है। इस नम्बर के बन्द रहने या फिर चलने की दशा में यह पूर्ण रूप से पुष्ट हो गया था कि नम्बर तो रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चल रहा है।
फिर भी इस घटना में कहीं किसी प्रकार की वास्तविकता या अन्य किसी और की संलिप्तता तो नहीं है। इसके बाद पुलिस टीम ने इस मोबाइल नम्बर धारक से सम्बन्धित किशोरी को उसके गृह क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ अपहरण जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है। किशोरी और परिजनों ने ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों में किया। इस सम्बन्ध में उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उन पर आवश्यक की जायेगी।
आशा खबर / शिखा यादव