चमोली जनपद में मंगलवार की रात्रि को हुई मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रत्येक रात्रि में हो रही भारी गर्जना के साथ बारिश से लोग सहमे हुए हैं। हालांकि प्रशासन और संबंधित विभाग हालात को लेकर सतर्क हैं।
मंगलवार की रात्रि में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवे कर्णप्रयाग में पंचपुलिया, नंदप्रयाग के समीप पुरसाडी और जोशीमठ के टंगणी पागल नाला के पास अवरुद्ध हो गया था। हालांकि एनएच की ओर से पंचपुलिया और पुरसाड़ी के पास वाहनों के आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया गया है लेकिन अभी पागलनाला के पास मार्ग अवरुद्ध चल रहा है, जिसे खोलने का कार्य जारी है।
चमोली जिले में हुई रिकार्ड की गई बारिश
मंगलवार की रात्रि को हुई मूसलाधर बारिश में सबसे अधिक बारिश दशोली ब्लाॅक में 75.4 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जबकि कर्णप्रयाग में 68, पोखरी और घाट में 33, जोशीमठ में 25.2, गैरसैण में आठ, थराली में 2.3 मिलीमीटर हुई।
आशा खबर/ शिखा यादव