अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में मई महीने में 19.6 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में आईआईपी में 27.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक मई महीने में आईआईपी में 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आईआईपी के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन इस साल मई महीने में 20.6 फीसदी बढ़ा है। एनएसओ के मुताबिक आलोच्य महीने में खनन उत्पादन 10.9 फीसदी और बिजली का उत्पादन 23.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि अप्रैल में बिजली का उत्पादन 11.8 फीसदी और खनन उत्पादन 7.8 फीसदी बढ़ा था।
उल्लेखनीय है कि अर्थव्यवस्था की सेहत का अंदाज लगाने वाले औद्योगिक उत्पादन पर मार्च, 2020 के बाद से कोरोना महामारी का असर पड़ा है। इसकी वजह से उस समय इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। दरअसल कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से अप्रैल, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 57.3 फीसदी की गिरावट आई थी।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा