चमोली जिले के कार्णप्रयाग विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नैनीसैंण में कार्यरत प्रधानाध्यापिका की मजिस्ट्रीयल जांच से असंतुष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ललिता देवी, तनुजा देवी, अनीता देवी, गोविंद सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डा. डीएस पुंडीर आदि का कहना है कि पूर्व ने समिति की ओर से नैनीसैंण में कार्यरत प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय के प्रति उदासीनता, शिक्षण कार्यों में अरुचि के साथ ही वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी। इस पर उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग को इसकी जांच सौंपी गई थी। लेकिन शिकायती पत्र में दिए गये बिंदुओं पर जांच नहीं की गई उल्टा प्रबंधन समिति को ही धमकाने की कोशिश की गई, जिससे प्रबंधन समिति जांच से संतुष्ट नहीं है।
उन्होंने कहा कि शिकायती पत्र से हटकर विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका का ही स्थानांतरण की सिफारिश की गई है। जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रधानाध्यापिका का स्थानांतरण किया जाए तथा सहायक अध्यापिका को यथावत रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में शिशुपाल सिंह, पुष्कर सिंह, अरविंद, दीपा देवी, वंदना देवी आदि मौजूद थे।
आशा खबर / शिखा यादव