कुल्लू मुख्यालय निश्चित सरवरी में सोमवार बीती रात हुए सड़क हादसे में मां व बेटे की मौत हो गई। जबकि नन्हीं बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। सड़क हादसा उस दौरान हुआ जब मां अपने बेटे व पोत्री के साथ सड़क मार्ग पर जा रही थी। उसी दौरान एक जीप रिवर्स गियर में आई व सड़क मार्ग पर जा रहे तीनों को टक्कर मार दी।
जीप की टक्कर के कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। वही हादसे को अंजाम देने के बाद जीप HP33डी -0151का चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने जीप चालक की तलाश शुरू की व सभी जगह नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस द्वारा फरार जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि बीती रात महिला सरला ने रात के समय दम तोड़ दिया। वहीं महिला के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई थी जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी कुल्लू अस्पताल में ही मौत हो गई। पुलिस ने सरला व उसके बेटे नितेश निवासी सरवरी, कुल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नन्ही बच्ची विरांशी (4) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
आशा खबर / शिखा यादव