। श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने के चार दिन बाद मंगलवार को बालटाल मार्ग से भी यात्रा शुरू हो गई। इससे पहले सोमवार को पहलगाम मार्ग से यात्रा बहाल की गई थी। इसी बीच जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से श्रद्धालुओं का एक और जत्था पहलगाम तथा बालटाल के लिए मंगलवार सुबह रवाना हो गया।
मंगलवार सुबह बालटाल आधार शिविर से चंदनवाडी की ओर सात हजार श्रद्धालुओं को भेजा गया। इसी बीच नुनवान आधार शिविर से 3374 श्रद्धालुओं को पहलगाम के रास्ते पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया है। शेषनाग, महाकुंजस्टाप तथा पंजतरणी से यात्रा सुचारू रूप से जारी है।
मंगलवार सुबह 4ः30 बजे जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 7107 श्रद्धालुओं का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल तथा तथा पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हो गया। इसमें से 5158 श्रद्धालु पहलगाम के लिए रवाना हुए। जबकि 1149 श्रद्धालु बालटाल के लिए रवाना हो गए। यह जत्था छोटे बड़े कुल 265 वाहनों में सवार होकर जम्मू से निकला। सोमवार रात तक 1,21,223 श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के रूप में विराजमान भगवान शिव के दर्शन कर लिए थे।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल