Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री आज बाबा बैजनाथ नगरी को देंगे ‘उड़ान’ की सौगात

Share:

प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ की नगरी को देंगे उड़ान की सौगात,

पवित्र श्रावण मास गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस पावन मौके से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शिवभक्तों को विशेष सौगात देंगे। बाबा नगरी देवघर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए पलक-पांवड़े बिछाकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 12ः45 देवघर पहुंचेंगे। यहां से वह झारखंड के लिए 16,835 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वह बाबा बैजनाथ के मंदिर भी जाएंगे और गर्भ गृह में पूजा-अर्चना करेंगे। झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री की स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की है। स्थानीय लोग भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बेताब हैं। प्रधानमंत्री आज बाबा नगरी में करीब सवा तीन घंटे बिताने के बाद पटना भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

01:00 बजे : प्रधानमंत्री मोदी मंच पर आयेंगे। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के स्वागत भाषण के बाद केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा।

01:14 बजे : देवघर-कोलकाता फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।

01: 28 बजे : प्रधानमंत्री का संबोधन।

01:45 बजे : एयरपोर्ट से मंदिर के लिए चलेंगे।

02:20 बजे : मंदिर पहुंचेंगे।

02: 45 बजे : मंदिर में सीएम सौंपेंगे मोमेंटो।

03:00 बजे : देवघर कॉलेज मैदान पर बने मंच पर पहुंचेंगे।

04:00 बजे : एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान। वहां से पटना रवाना होंगे।

यह हैं विकास योजनाएं

-गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क (1,144 करोड़ रुपये)

-बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0 (1,144 करोड़ रुपये)

-गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क (1790.3करोड़ रुपये)

-खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क (1,332.8 करोड़ रुपये)

-रांची-चौका फोरलेन सड़क (519करोड़ रुपये)

-चौका-शहरबेड़ा फोरलेन सड़क (284.7करोड़ रुपये)

-बरही में नया एलपीजी प्लांट (161.5करोड़ रुपये)

-एम्स देवघर (1103करोड़ रुपये)

-बोकारो-अंगुल-जगदीशपुरहल्दिया पाइपलाइन (2,500करोड़ रुपये)

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news