Search
Close this search box.

सदस्यों को आवंटित एक करोड़ की धनराशि से चमकेंगे वार्ड : अनिता ममगाईं

Share:

बैठक में विकास के लिए पार्षदों ने रखे प्रस्ताव

जिला योजना समिति में शामिल पार्षद विकास तेवतिया और लव कांबोज का समिति की प्रथम बैठक में बोर्ड सदस्यों ने बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर दोनों सदस्यों ने कहा कि समिति के बजट से नगर निगम के विकास की नई राह खुलेगी।

सोमवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं की अध्यक्षता में हुई। इसमें विकास कार्यों के लिए तमाम पार्षदों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गये। महापौर ने बताया कि निगम बोर्ड से पार्षद विकास तेवतिया और लव कांबोज समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। सरकार की ओर से दोनों सदस्यों को निगम अंतर्गत तमाम वार्डों के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। इसका उपयोग सभी वार्डों में ढाई -ढाई लाख रुपये की धनराशि विकास के कार्यों में खर्च किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों से प्राथमिकता के आधार पर एक एक प्रस्ताव आमंत्रित किए गये हैं। वार्डों के सौन्दर्यीकरण व नाले निर्माण के लिए सिचाई विभाग धन निर्गत करेगा। यदि किसी पार्षद को अपने क्षेत्र में बस स्टापेज का निर्माण कराना है तो पर्यटन विभाग इसमें सहयोग करेगा।

बैठक में विपिन पंत, शिव कुमार गौतम, विजय बडोनी, सुंदरी कंडवाल, राधा रमोला, मनीष बनवाल, रीना शर्मा, जगत सिंह नेगी, सोनू प्रभाकर, लक्ष्मी रावत, मीनाक्षी बिरला, रूपा देवी, उमा बृजपाल राणा, विजय लक्ष्मी शर्मा, पुष्पा मिस्रा, राजेश दिवाकर, शकुंतला शर्मा, गौरव कौशिक, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news