इस आपदा के तीन दिन बाद पहलगाम से भी सोमवार सुबह यात्रा को बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति दी गई। हालांकि बालटाल मार्ग से अभी यात्रा शुरू नहीं की गई है। बालटाल में यात्रा मार्ग को बहाल करने का काम जारी है।
अधिकारियों के अनुसार आधार शिविर पहलगाम से लगभग 2,000 से 3,000 तीर्थयात्रियों को चंदनवाड़ी की ओर जाने की अनुमति दी गई थी। तीर्थयात्रियों के एक नए जत्थे को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर बढ़ने की अनुमति दी गई है।
अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार यात्रा को सोमवार से एक ही रूट पर शुरू किया जा रहा है। हेलिकॉप्टर सेवा नुनवान और बालटाल दोनों रूट से उपलब्ध रहेगी। वहीं, जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर में भी 11 जुलाई तक पंजीकृत यात्रियों को पहुंचने के लिए कहा है। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा के अनुसार यात्रा शुरू की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम अमरनाथ गुफा के पास तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में अभी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं जबकि अभी तक 40 के करीब श्रद्धालु अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बालटाल में यात्रा मार्ग को बहाल करने का काम भी अभी जारी है।
आशा खबर / शिखा यादव