हैलट अस्पताल के बालरोक विभाग की पहल पर चिकित्सक व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड बन गया है। ड्रेस कोड आने से अस्पताल में सक्रिय दलालों पर अंकुश लग जाएगा। उक्त जानकारी बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.यशवन्त राव ने दी।
उन्होंने बताया कि बालरोग विभाग के सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों को उनका ड्रेस कोड बताया गया है। इसे सोमवार से हम कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए है। ड्रेस से अस्पताल परिसर में सक्रिय अराजक तत्वों को चिन्हित करने में कोई समस्या सामने नहीं आएगी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बालरोग विभागाध्यक्ष की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से अस्पताल में दलालों और बिचौलियों का खेल चल रहा है। उसे रोकने का सबसे अच्छा उपाय हो सकता है और आगे चलकर हम पूरे अस्पताल में ड्रेस कोड लागू करवाएंगे। इससे अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों के अलावा जो भी वार्ड, ओपीडी या फिर इमरजेंसी में दिखाई देगा उनको चिन्हित किया जा सकेगा। साथ ही अस्पताल में फैली अराजकता को भी रोका जा सकेगा।
आशा खबर / शिखा यादव