विद्या भारती की उत्तर बिहार इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 33वां प्रांतीय खेलकूद समारोह मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विष्णुपुर , बाघमारी स्थित शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में 17 मई से शुभारम्भ होकर 19 मई तक चलेगा।इस आयोजन में उत्तर बिहार प्रांत के दो सौ विद्या भारती विद्यालयों के लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
33वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभ उद्घाटन 17 मई मंगलवार को शाम 6:00 बजे बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय, विधायक वीरेंद्र पासवान व विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा की उपस्थिति में होगा। उक्त जानकारी लोक शिक्षा समिति, बिहार के सचिव मुकेश नंदन के हवाले से मुज्जफरपुर विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत के विद्या भारती विद्यालयों के शिशु वर्ग समूह के भैया – बहनें एथलेटिक्स, कब्बड्डी एवं खो-खो के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।इन सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए लोक शिक्षा समिति के सह सचिव रामलाल सिंह , सकरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक चौधरी समय- समय पर उपस्थित रहेंगे।
खेलकूद समारोह का समापन गुरुवार 19 तारीख को होगा ,उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के युवा एवं खेल मंत्री आलोक रंजन मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह में जिला परिषद मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रीना पासवान ,जिला पार्षद संगीता पासवान व स्थानीय मुखिया बबिता कुमारी की गरिमामय उपस्थिति रहेंगी।