तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी को सोमवार को वनगरम में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की जनरल काउंसिल की बैठक में पार्टी का अंतरिम महासचिव चुन लिया गया।
जनरल काउंसिल ने महासचिव पद को फिर स्थापित करने के अलावा प्राथमिक सदस्यों के जरिये इस पद के लिए एक व्यक्ति का चुनाव सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया है। चुनाव चार महीने बाद होगा।
बताया गया है कि पन्नीरसेल्वम समर्थकों ने पलानीस्वामी के नेतृत्व में पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक से पहले अन्नाद्रमुक कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया। इस पर कुछ देर तक हंगामा हुआ।
इस बैठक के संदर्भ में अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मंत्री नाथम आर. विश्वनाथन ने 03 जुलाई को कहा था कि 11 जुलाई को होने वाली जनरल काउंसिल की बैठक में महासचिव का पुराना पद फिर शुरू किया जाएगा और पलानीस्वामी का इस सर्वोच्च पद पर निर्वाचित होना तय है।
पूर्व मंत्री विश्वनाथन ने कहा था पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन और उनकी उत्तराधिकारी दिवंगत जे जयललिता के समय में महासचिव को पूर्ण अधिकार प्राप्त थे।
आशा खबर / शिखा यादव