Search
Close this search box.

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

Share:

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक जारी, सीएम गहलोत ने दिया उद्घाटन संबोधन

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे होटल रामबाग पैलेस गए। सुबह 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम अशोक गहलोत ने स्वागत भाषण दिया। अब विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों का संबोधन होगा।

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के सीएम, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और पंजाब के उपराज्यपाल तथा प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में राज्यों की कानून व्यवस्था के अलावा राज्यों के सीमा विवाद समेत अन्य मुद्दों पर अलग-अलग राज्यों के जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी बात रखेंगे। ये बैठक करीब पौने तीन घंटे चलेगी, जिसमें राज्यों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।

वीवीआईपी के जमावड़े को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी लगाया है। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में आंतरिक सुरक्षा समेत कुल सात एजेंडे शामिल किए गए हैं, जिनमें भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से जुड़ा मुद्दा प्रमुख होगा। इसमें राजस्थान को बोर्ड का सदस्य बनाने को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग शामिल है। भाखड़ा और पोंग डैम के जलाशय का पूरा करना सुनिश्चित करने पर भी बैठक में चर्चा होगी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में डीबीटी का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने,पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में पांच सौ की बजाय ढाई सौ की जनसंख्या का मापदंड रखने और पराली जलाने की रोकथाम का मुद्दा इसमें शामिल किया गया है।

दोपहर एक बजकर चालीस मिनट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समापन संबोधन होगा। शाह के समापन संबोधन के बाद राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा सभी का आभार प्रकट करेंगी।

काउंसिल की बैठक के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच बीजेपी प्रदेश मुख्यालय भी जाने की संभावना है। यहां वे प्रदेश के बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों से लेकर साल 2023 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारियां पार्टी स्तर पर हो रही है, इस बारे में चर्चा हो सकती है।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news