Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नों में 10 जुलाईः पाकिस्तान ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकार किया

Share:

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने 10 जुलाई 1973 को बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकारने वाला प्रस्ताव पारित किया था।

देश-दुनिया इतिहास में 10 जुलाई का अहम स्थान है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटनाचक्र भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बारे में है। दरअसल भारत के हाथों 1971 में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे एक स्वतंत्र राष्ट्र मानने में दो साल का वक्त लगा दिया। 1973 में पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने 10 जुलाई को ही बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकारने वाला प्रस्ताव पारित किया।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1246 : नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह दिल्ली की गद्दी पर आसीन।

1624ः हॉलैंड और फ्रांस के बीच स्पेन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर।

1848ः न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू।

1907ः फ्रांस और जापान के बीच चीन की स्वतंत्रता और अखंडता को बरकरार रखने के समझौते पर हस्ताक्षर।

1946ः राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना।

1965ः महिलाओं के लिए पहला एनसीसी कालेज ग्वालियर में खुला।

1966ः भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले में निर्माण शुरू।

1972ः मुंबई के मडगांव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकूलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण।

1983ः ब्रिटेन में मार्गरेट थैचर फिर प्रधानमंत्री बनीं।

1986ः भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच जीता।

1999ः जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन शुरू।

2002ः पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के-2 का नाम बदलकर ‘चोगोरी’ अथवा ‘शाहगोरी’ किया।

2005ः भारत और श्रीलंका में शिक्षा एवं सामुदायिक विकास से संबद्ध दो समझौतों पर हस्ताक्षर।

2008ः भारत सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए ‘एकीकृत स्पेस सेल’ की घोषणा की।

जन्म

1921ः प्रसिद्ध गीतकार और शायर असद भोपाली।

1934ः भारतीय समाजसेवी रजनीकांत अरोल।

1949ः भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर।

1950ः भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका परवीन सुल्ताना।

1951ः भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह।

निधन

1927ः प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक सर गंगा राम।

1971ः भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार भिखारी ठाकुर।

2014ः प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगकर्मी जोहरा सहगल।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news