सुप्रसिद्ध जूता निर्माता कंपनी लखानी अरमान ग्रुप के कर्मचारियों ने बुधवार को दो माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर सेक्टर-24 कंपनी गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जब तक कंपनी मैनेजमेंट उनको तनख्वाह व अन्य बकाया नहीं देती, जब तक वह कंपनी के बाहर धरना देते रहेंगे।
कर्मचारियों के धरने की सूचना मिलने पर कंपनी मैनेजमेंट के अधिकारी व सुपरवाईजर कर्मचारियों को समझाने पहुंचे, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और उन्होंने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी। कर्मचारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी ने पिछले दो माह से उनकी तनख्वाह नहीं दी है और तीसरा महीना शुरू हो गया है, जबकि चलते उन्हें अपनी परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है, इतना ही नहीं कंपनी ने छह माह से उनका ओवरटाईम भी नहीं दिया, जिसके चलते उनकी हालत बदहाल होने लगी है।
हैरानी की बात तो यह है कि कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी मैनेजमेंट उनके वेतन से पीएफ व ईएसआई की राशि तो काट रहा है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से उसे जमा नहीं करवाया जा रहा है, जिसके चलते किसी भी अनहोनी के समय वह ईएसआई में इलाज भी नहीं करवा पाते। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी अधिकारी राजेंद्र सिंह से जब वेतन की बात की जाती है तो वह उन्हें कहता है कि वह काम छोडक़र चले जाओ। कंपनी की महिला कर्मचारियों की भी स्थिति कमोबेश यही है। महिला कर्मचारी चंदा ने बताया कि दो माह से वेतन न मिलने के कारण उसे अपने बच्चे का इलाज करवाने में भी दिक्कत आ रही है, लेकिन कंपनी प्रबंधन उनकी मजबूरी को नहीं समझ रही। इस बारे में जब कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से साफ इंकार कर दिया।