Search
Close this search box.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उठे सवाल- टीम इंडिया में रोहित की वापसी पर कौन होगा बाहर?

Share:

Ind-Eng-T20 Series-Team India

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एजबेस्टन में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर, हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के पास टी-20 और वनडे सीरीज के जरिये इस हार का बदला लेने के लिए पर्याप्त मैच हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 3 मैच होंगे। हालांकि, मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया में रोहित की वापसी हो गई है, लेकिन इसके साथ ही अब कौन होगा बाहर, जैसे सवाल उठने लगे हैं।

वैसे बता दें कि टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। टी20 और वनडे सीरीज मिलाकर भारत और इंग्लैंड के बीच 10 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। जाहिर है एक हार को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी थोड़ा निराश हैं, वहीं आगामी वाइट बॉल सीरीज को लेकर उत्सुक भी हैं। दिग्गज कमेंटेटर व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑनलाइन शो आकाशवाणी में टेस्ट मैच में भारत की शिकस्त की वजह और WTC के फाइनल्स में क्वॉलिफिकेशन का जिक्र करने के साथ नीली जर्सी में रोहित शर्मा की वापसी पर भी उत्सुकता जाहिर की है।

आकाशवाणी में चोपड़ा ने उठाए सवाल

कैसे और क्यों हारा भारत? अब WTC के फाइनल्स में क्वॉलिफिकेशन का क्या? सुनो और देखो आज की #AakashVani के साथ एक कू पोस्ट शेयर करते हुए आकाश ने इंग्लैंड के तगड़े बैटिंग लाइनअप को भी सराहा, साथ ही भारतीय गेंदबाजों को सबक सीखने की सलाह भी दी। जबकि अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आगामी सीरीज का जिक्र करने हुए लिखा, रोहित की टी20 के लिए वापसी हुई है। अब कौन बाहर जाता है? ऋतुराज को नहीं मिलेगा दूसरा मौका लेकिन क्या संजू अपनी जगह बरकरार रखेंगे? हुड्डा का क्या? कल जब भारत जोस बटलर की इंग्लैंड से भिड़ेगा तो बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इंतजार नहीं कर सकता।”

देर रात शुरू होगा मुकाबला

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी मुकाबले 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। यानी, दोनों टीमों के बीच अगले 11 दिन में 6 मुकाबले होंगे। पहला टी20 मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मैच होगा, जो रात 10.30 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा। यानी, भारत में इस मैच का आनंद उठाने के लिए क्रिकेटप्रेमियों को अपनी नींद के साथ समझौता करना पड़ेगा।

 

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news