Search
Close this search box.

बेगूसराय में भीषण अगलगी, 20 घर जलकर राख

Share:

बेगूसराय में जलता घर

बेगूसराय में बुधवार को अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 20 घर जलकर राख हो गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी पंचायत-दो स्थित भवानंदपुर वार्ड संख्या-12 की है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पहुंचे अंचलाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया अभय कुमार के सहयोग से पीड़ित परिवारों को तत्काल रहने के लिए पॉलीथिन शीट मुहैया कराया गया तथा सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह करीब तीन बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी अचानक एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग विकराल होने के बाद लोगों की नींद खुली तो सब जान बचाकर घर से भागने लगे। इसी दौरान दो घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट करने से आग ने और भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते 20 घर जलकर राख हो गए। घटना में दस लाख से अधिक क्षति हुई है वहीं पीड़ित परिवार के एक सौ से अधिक लोग पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गरीबों के इस मोहल्ले में लगी भीषण आग से अवधेश सिंह, सुरेश सिंह, अनामिका देवी, गंगा साह, पंकज साह सहित 20 लोगों के घर जलकर राख हुए हैं। आग इतनी विकराल थी कि कुछ सामान बचाने का भी मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने काबू पाने का भी काफी प्रयास किया। लेकिन गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण स्थिति विकराल हो गई तथा दमकल के काफी प्रयास से आग बुझाई जा सकी। अगर समय पर सब लोग सतर्क नहीं होते तो और बड़ा हादसा हो सकता था।

मटिहानी के अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को स्थिति का जायजा लिया। राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन शीट मुहैया कराई गई है, जल्द ही प्रावधान के अनुसार अन्य राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news