Search
Close this search box.

आबकारी विभाग में मनचाही जगहों पर स्थानान्तरित हुए अधिकारी

Share:

आबकारी विभाग

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में 37 अधिकारियों के जनपदों में परिवर्तन कर उन्हें मनचाही जगहों पर स्थानान्तरित किया गया। आबकारी अधिकारियों के स्थानान्तरण के क्रम में उन्हें विकल्प दिया गया। इस प्रक्रिया के तहत औसतन जो जहां चाहा, उन्हें वहां भेजा गया।

आबकारी विभाग में अपने तेजतर्रार रवैये के लिए पहचाने जाने वाले सुनील कुमार मिश्रा को ज्वाइंट इक्साइज कमिश्नर बनाया गया। इनकी तैनाती अब मेरठ केन्द्र पर रहेगी। अजय कुमार मिश्रा और महेश प्रसाद को डीईसी बनाया गया, जिसमें अजय कुमार को हेडक्वार्टर से संबंध किया गया एवं महेश प्रसाद कानपुर केन्द्र पर तैनात किये गये।

मनचाही जगह पाने वाले चेहरों में राकेश अग्रवाल जो पहले एईसी स्टारलाइट डिसलरी थे, अब उन्हें जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) मिर्जापुर के पद पर तैनात किया गया है। बुलंदशहर के जगतजीत डिसलरी पर एईसी पद पर तैनात रहे अरूण शुक्ला को जिला आबकारी अधिकारी भदोही बनाया गया है। सुधांशु सिंह जो अमरोहा में एईसी थे, उन्हें जिला आबकारी अधिकारी बहराइच बना दिया गया है।

आबकारी विभाग में ऑनलाइन स्थानान्तरण में कुछ चेहरे जो लखनऊ आने के प्रयास में थे, उनके सपने धरे के धरे रह गये। लखनऊ और आसपास के जिलों में जिला आबकारी अधिकारी बनने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा आबकारी अधिकारी लगे थे। जो अलग-अलग स्थानों से पैरवी भी लगाये रहे, लेकिन उन्हें अपने स्थान पर ही रहना पड़ा। स्थानान्तरण के नियमों के अनुसार वे नई जगह तैनाती नहीं पा सके।

इसके अतिरिक्त बहुत सारे जनपदों में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ। ये सभी जिला आबकारी अधिकारी कम समय पूर्व ही तैनाती पाये थे, इसके कारण ये नियम के अनुरूप दूसरे स्थानान्तरण के लिए उपयुक्त नहीं पाये गये।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news