Search
Close this search box.

माउंट ब्लैक पीक तक बीएसएफ का पर्वतारोहण अभियान

Share:

माउंट ब्लैक पीक तक बीएसएफ का पर्वतारोहण अभियान

माउंट ब्लैक पीक तक बीएसएफ का पर्वतारोहण अभियान

– 450 किलो कचरा इकट्ठा कर #SaveHimalayacleanGlasier को दिया बढ़ावा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 26 सदस्यों (02 महिला सीमाप्रहरी सहित) वाले दल ने ‘द माउंट ब्लैक पीक’ पर पहुंच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2002 में माउंट सतोपंथ में पहुंचने वाले 22 सदस्यीय दल के पास था।

इस अभियान के दौरान बीएसएफ ने 450 किलो कचरा इकट्ठा करके #SaveHimalayacleanGlasier को बढ़ावा दिया और इसे डिस्पोजेबल यूनिट में लाया है।

बीएसएफ दिल्ली मुख्यालय ने आज बताया कि बीएसएफ की टीम ने स्थानीय युवा आइकन मिस रीना रावत को उसी सीजन में दूसरी बार माउंट ब्लैक पीक पर चढ़ाई करने में मदद करके उनका प्रमोशन भी किया।

बीएसएफ अभियान के सफल समापन के बाद, डॉ. रजनीकांत सिंह, एसी / एमओ ने टीम के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांव, तालुका और सीमा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जहां 100 से अधिक रोगियों ने भाग लिया। बीएसएफ पर्वतारोहण दल, 13 जून को पदमश्री लवराज सिंह धर्मशक्तु, ए.सी के नेतृत्व में सुरक्षित ‘बीआईएएटी’ डोईवाला कैंप तक पहुंची।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news