Search
Close this search box.

विवादित डॉक्यूमेंट्री काली को लेकर दिल्ली साइबर सेल ने दर्ज की एफआईआर

Share:

Delhi Police Cyber Cell Arrests Five Persons For Duping 27,000 Job Seekers  Of Rs 1.09 Crore

फिल्मकार लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर जारी होने पर स्पेशल सेल की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 153ए और 195 ए के तहत की गई है। इस मामले में जल्द ही डाक्यूमेंट्री बनाने वाली फिल्मकार को साइबर सेल नोटिस जारी कर सकती है।

फिल्म के इस पोस्टर में काली मां को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है। हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हवाला देते हुए, इस पोस्टर और फिल्मकार के खिलाफ सोमवार को शिकायत साइबर सेल को दी गई थी।

जानकारी के अनुसार फिल्मकार लीना मनिमेकलाई ने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर ट्वीट किया जिसमें काली माता को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। ट्वीट करते ही यह पोस्टर वायरल हो गया। इस पोस्टर और फिल्मकार की आलोचना करते हुए लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह से काली मां को धूम्रपान करते हुए दिखाना हिन्दू देवी का अपमान है।

इसको लेकर ‘गौ महासभा’ के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली कमिश्नर और गृह मंत्रालय को शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि काली माता को धूम्रपान करते हुए दिखा कर उन्होंने हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

इसलिए फिल्मकार लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और साथ ही पोस्टर-फ़िल्म पर भी रोक लगाई जाए। इस शिकायत पर साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है। भाजपा नेताओं की तरफ से भी इस मामले में नई दिल्ली जिला डीसीपी को शिकायत दी गई है

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news