राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उत्तर असम प्रांत का 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह होजाई के गीता आश्रम में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रुकम गोहाईं बरुवा और मुख्य वक्ता के रूप में असम क्षेत्र संघचालक डॉ. उमेश चंद्र चक्रवर्ती शामिल हुए।
इस दौरान असम क्षेत्र संघचालक डॉ. चक्रवर्ती ने प्रशिक्षुओं से देश और जाति के हित के लिए अपना समय देने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बरुवा ने कहा कि मैं अपना परिचय एक सामान्य वक्ता के रूप में देना पसंद करता हूं, क्योंकि संघ का एक सामान्य कार्यकर्ता स्वयं को एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत करना पसंद करता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद संघ कार्यकर्ताओं को अपना आत्म विश्लेषण करना चाहिए। इस शिक्षा वर्ग में मेघालय, नगालैंड सहित असम के कुल 220 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।