अगर आपकी त्वचा रूखी (dry skin) है, तो आप जानती ही होंगी कि ऐसी ड्राई स्किन पर मेकअप लगाना कितना मुश्किल काम है। मेकअप त्वचा में अंदर एब्जॉर्ब होने की बजाय, चेहरे के रूखे हिस्सों पर चिपक जाता है, जो इसे धब्बेदार या पैची और गलत तरीके से लगाया हुआ दिखाता है। ड्राई स्किन पर मेकअप अप्लाई करने से पहले, अपनी स्किन को जरूरी नमी देने के लिए स्किन को अच्छी तरह से प्राइम कर लें। साथ ही सुनिश्चित करें कि आप जिस प्रॉडक्ट को यूज कर रही हैं, उसे खासतौर से ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है। अपनी त्वचा को तैयार करना और सही प्रॉडक्ट यूज करना, ये आपके मेकअप को बहुत आसानी से स्किन पर फैलने में मदद करेंगे, जिससे कि बहुत नजदीक से देखने पर भी आपका मेकअप बिना किसी खामी के नजर आएगा।
- अपने चेहरे को धोने के लिए एक ऐसे जेंटल फेस क्लीनर का इस्तेमाल करें, जिसे खासतौर से ड्राई स्किन के लिए तैयार किया गया हो। नॉर्मल या ऑयली स्किन के लिए बने फेसवॉश काफी अग्रेसिव होते हैं और इसकी वजह से आपकी स्किन का रूखापन और भी ज्यादा बदतर हो जाता है।
अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें: अपने चेहरे को धोने के बाद, अपनी त्वचा पर, खासतौर से सबसे ज्यादा रूखे हिस्सों पर फोकस करते हुए एक मॉइस्चराइज़र यूज करें। ज़्यादातर लोगों के लिए, नाक के आसपास का एरिया और आइब्रो के बीच की जगह सबसे ज्यादा रूखे एरिया होते हैं।[२]
- ड्राई स्किन के लिए तैयार किए एक्सट्रा-हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
- इतना मॉइस्चराइज़र लगाएँ, ताकि ये स्किन के जरिए एब्जॉर्ब हो सके, लेकिन इतना भी ज्यादा न लगा लें कि आपकी स्किन मॉइस्चराइज़र की वजह से बहुत ज्यादा चिकनी महसूस होने लगे।
फेस प्राइमर लगाएँ: प्राइमर एक शियर, जैल जैसा बेस होता है, जो मेकअप लगाने के पहले स्किन पर लगाया जाता है। ड्राई स्किन के लिए, प्राइमर खासतौर से मददगार होता है, क्योंकि ये स्किन को एक ज्यादा स्मूद बेस देता है, जिससे मेकअप को स्किन के रूखे हिस्सों पर रुके बिना लगाया जा सकता है। प्राइमर लगाने के लिए, अपनी उंगली पर इसकी एक बूंद लें और इसे अपने चेहरे के सेक्शन में थपथपाकर लगाएँ।[३]
- बहुत ज्यादा प्राइमर भी न लगाएँ। आमतौर पर, आपकी ठुड्डी और नाक जैसे छोटे एरिया पर एक डॉट लगाएँ, और आपके गालों या माथे के जैसे बड़े एरिया के लिए दो डॉट लगाएँ।
आइ प्राइमर (eye primer) लगाएँ: आइ प्राइमर आइशैडो और आइलाइनर को आसानी से लगने में मदद करता है और आपकी आँखों को अच्छी तरह से ब्लेन्ड होने लायक बना देता है। इसमें अक्सर एक रंगत भी होती है, जो आपकी आँखों को एक और भी यूनिफ़ोर्म कलर देती है। अगर आपकी आइलिड्स ड्राई हैं, तो ये रेड या इरिटेड नजर आएंगी। आइ प्राइमर आपकी लिड्स को ज्यादा ऑयली दिखे बिना उन्हें मॉइस्चराइज़ करता है और ये डिस्कलरेशन को रोकने में भी मदद करता है।[४]
- अपनी दोनों लिड पर आइ प्राइमर की एक डॉट लगाएँ और अपनी उंगली से थपथपाकर उसे लगाएँ।
ऐसे फेस मेकअप का इस्तेमाल करें, जिसे ड्राई स्किन के लिए बनाया गया हो: ऐसे फाउंडेशन और कंसीलर को लगाने की पुष्टि करें, जिन्हें ड्राई स्किन के लिए तैयार किया गया हो। ड्राई स्किन के लिए बने फाउंडेशन में, ऑयली या नॉर्मल स्किन के लिए बने फाउंडेशन के मुक़ाबले ज्यादा नमी एड की गई होती है, जिसका मतलब कि ये आसानी से लग जाएगा और आपकी स्किन को रूखा फील करने की बजाय, ज्यादा खिला-खिला और फ्रेश फील कराते रहेगा।[६]
- एक सही फाउंडेशन की इंपोर्टेन्स को नजरअंदाज न करें। फाउंडेशन को स्मूदली लगा पाना, ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए अक्सर एक बहुत बड़ी मुश्किल का काम होता है, इसलिए अगर आपको लगता है कि आपका फाउंडेशन शायद आपके लिए ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, तो अच्छा होगा अगर आप एक नया फाउंडेशन खरीद लें।
- अगर आपको ऐसा लगता है कि मेडिकल स्टोर से खरीदा फाउंडेशन आपके ऊपर ठीक काम नहीं कर रहा है, तो फिर Sephora या Mac जैसे एक हाइ-एंड मेकअप स्टोर से इसे खरीदें। सेल्स एशोसिएट को बताएं कि आप रूखी त्वचा के लिए बने एक फाउंडेशन की तलाश में हैं। कई सारे सैंपल को देखें और उन्हें इस्तेमाल करके आपकी स्किन के ऊपर काम करने वाले फाउंडेशन की तलाश करें।
पाउडर फाउंडेशन की बजाय एक लिक्विड फाउंडेशन का यूज करें: अगर आप पाउडर फाउंडेशन यूज कर रही हैं, तो इसकी वजह से आपके मेकअप में थोड़ी गड़बड़ हो सकती है। पाउडर फाउंडेशन ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए अच्छा होता है, क्योंकि ये एक्सट्रा ऑयल को और स्किन की नमी को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो पाउडर फाउंडेशन यूज करने से आपकी स्किन केवल पहले से भी ज्यादा रूखी हो जाएगी। पाउडर चेहरे के रूखे एरिया पर चिपक जाता है, जो फाउंडेशन को, खासतौर से नजदीक से पैची या धब्बेदार बना देता है।[७]
- मेडिकल स्टोर से या फिर किसी भी मेकअप स्टोर से एक लिक्विड फाउंडेशन खरीदकर ले आएँ।
- साथ में सुनिश्चित करें कि स्टिक कंसीलर की जगह आप एक क्रीम कंसीलर यूज कर रहे हैं।
फाउंडेशन लगाएँ: फाउंडेशन लगाना शुरू करने के लिए अपने चेहरे के एक एरिया को चुनें। अपनी उंगली पर लिक्विड फाउंडेशन की जरा सी मात्रा लें, फिर फाउंडेशन को अपने चेहरे पर थपथपाकर लगाएँ। फाउंडेशन को अपनी स्किन पर ब्लेन्ड करने के लिए एक फाउंडेशन ब्रश यूज करें। केवल अपनी आँखों के एरिया के नीचे और आपकी आइलिड्स को छोड़कर अपने पूरे चेहरे को कवर करने के लिए जितनी बार जरूरत लगे, इसे रिपीट करें।[८]
- अगर आपकी स्किन रूखी है, तो आप नोटिस करेंगे कि आपकी स्किन पर अक्सर पपड़ी बना करेगी। क्योंकि ब्रश ज्यादा जेंटल होते हैं, इसलिए फाउंडेशन को ब्लेन्ड करने के लिए अपनी उंगली के बजाय एक ब्रश यूज करना इस फ्लेकिंग को कम करने में मदद करता है।
- ब्रश से बहुत ज्यादा ज़ोर से न दबाएँ। बल्कि, बार-बार रिपीट करते हुए इस तरह से थपथपाएं कि ये फाउंडेशन को उन सभी हिस्सों पर अच्छी तरह से ब्लेन्ड कर दे और फैला दे, जिन पर आप काम कर रहे हैं।
- अगर आप आपकी आइलिड्स को अभी भी रूखा ही पाते हैं, तो फिर पेंसिल लाइनर की बजाय एक लिक्विड लाइनर यूज करें।
- आप चाहें तो एक क्रीम-बेस्ड आइशैडो भी यूज कर सकती हैं, हालांकि पाउडर के मुक़ाबले इन्हें ब्लेन्ड करना ज्यादा आसान नहीं होता है।
लिक्विड ब्लश (liquid blush) यूज करें: अगर आपके गाल और चीकबोन्स जल्दी रूखे हो जाते हैं, जो आपके ब्लश को धब्बे जैसा बना देते हैं, तो लिक्विड ब्लश ट्राई करें। लिक्विड ब्लश ज्यादा आसानी से नहीं लगता है, लेकिन ये लंबे समय तक लगा रहता है और गर्मियों के दिनों में ये ज्यादा हीट रजिस्टेंट भी रहता है। लिक्विड ब्लश यूज करने के लिए, इसके एक डॉट को अपने चीकबोन्स पर रखें और एक ब्लश ब्रश से हल्के से थपथपाकर इसे लगा लें।
- हाइलाइटर लगाने से असल में आपकी स्किन कम रूखी नहीं बन जाएगी, लेकिन ये आपको एक फ्रेश और हेल्दी लुक जरूर देगा।
अपने मेकअप को पूरे दिनभर के दौरान रिफ्रेश करते जाएँ: हर कुछ घंटे के अंदर अपने मेकअप को चेक करती रहें। अगर आप आपकी स्किन को पपड़ी बनते देखते हैं या फिर रूखे धब्बे नजर आते हैं, तो अपनी स्किन में फिर से जान डालें। सबसे पहले ट्वीजर्स की एक पेयर लें और अपनी ड्राई स्किन के फ़्लेक्स को ट्वीज करके निकालें। फिर थपथपाते हुए मॉइस्चराइज़र के डॉट को हर एक रूखे भाग पर लगाएँ। मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन को नमी देगा और उसके लिए जरूरी नरिशमेंट प्रोवाइड करेगा और ये आपके मेकअप को कम रूखा और थोड़ा कम केक जैसा जमा हुआ बना देगा।
- बहुत ज्यादा मॉइस्चराइज़र नहीं इस्तेमाल करने की पुष्टि करें और साथ ही मॉइस्चराइज़र को रगड़ने की बजाय थपथपाकर लगाएँ। रगड़ने की वजह से फाउंडेशन और कंसीलर निकल सकता है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा