Search
Close this search box.

बैंक ऑफ बड़ौदा में सैकड़ों पदों पर भर्तियां, मिलेगी बेहतरीन सैलरी

Share:

Bank of Baroda Recruitment 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थान में आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई, 2022 को है।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के सैकड़ों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस भर्ती का विवरण..इस तारीख तक पूरा कर लें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थान में आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई, 2022 को है। बता दें कि बैंक की नौकरी के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले को सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

इतने पदों पर है भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा में जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 325 निर्धारित की गई है। इनमें से 75 रिक्तियां रिलेशनशिप मैनेजर SMG/SIV, 100 रिलेशनशिप मैनेजर MMG/SIII, 100 क्रेडिट एनालिस्ट MMG/SIII और 50 क्रेडिट एनालिस्ट MMG/SII के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा जीडी/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता-:
  • रिलेशनशिप मैनेजर: ग्रेजुएशन और फायनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या एक वर्ष का डिप्लोमा।
  • क्रेडिट एनालिस्ट (MMG/SIII): ग्रेजुएशन और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या CA/CMA/CS/CFA
  • क्रेडिट एनालिस्ट (MMG/SII): ग्रेजुएशन और सीए।

कैसे करें आवेदन?
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Current Opportunities के सेक्शन में जाएं।
  • अब संबंधित भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के प्रिंट भी निकलवा लें।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news