जिले के शहर भूना में हिसार रोड पर सोमवार सुबह एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से जा टकराई। इस हादसे में एम्बुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक द्वारा हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। उसका सिर सड़क से जा टकराया। हेलमेट पहने होने के कारण उसे सिर पर चोट नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नहला निवासी रमेश अपनी भतीजी पायल को दवा दिलवाने के लिए भतीजे अनिल कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से भूना आ रहा था। जैसे ही वह हिसार रोड पर सिंगला टायर फैक्ट्री के पास पहुंचा तो सामने से आ रही पीएचसी नहला की एम्बुलेंस ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। मोटरसाइकिल से टकराने के बाद एम्बुलेंस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एम्बुलेंस चालक रणबीर सिंह पाबड़ा को लोगों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकाला व अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में बाईक सवार रमेश, उसकी भतीजी पायल व अनिल को भी चोटें आई हैं। अस्पताल में उपचाराधीन रमेश ने बताया कि आज अगर उसने हेलमेट नहीं पहना होता तो उसकी जान जा सकती थी। एम्बुलेंस से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल से गिरते ही उसका सिर सड़क से जा टकराया लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उसे सिर पर चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई।