Search
Close this search box.

निरीक्षण करने जिला महिला अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी

Share:

भेंट किए गए 25 लाख के चिकित्सा उपकरणों का निरीक्षण करने जिला महिला अस्पताल पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और सदर विधायक

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और सदर विधायक योगेश वर्मा ने पावर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड की सीएसआर फंड के माध्यम से जिला महिला चिकित्सालय को भेंट किए गए 25 लाख के चिकित्सा उपकरणों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा, एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और सदर विधायक योगेश वर्मा ने सबसे पहले मेटरनिटी वार्ड 2 का निरीक्षण किया। जिसके बाद मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था के लिए दी गई बैंचो सहित गंभीर नवजात शिशु वार्ड में पहुंचे। जहां जीरो से 9 माह के नवजात शिशु की देखभाल हेतु दी गई मशीनों( रेडिएंट वार्मर) को उन्होंने देखा। इसके बाद कंगारू मदर केयर वार्ड पहुंचे जहां माताएं अपने नवजात शिशुओं को दूध पिला सकती हैं यह पूरी तरह से वातानुकूलित वार्ड है।

इसके बाद मेडिकल कॉलेज के भांति जिला अस्पताल को भी ओटी टेबल दी गई है जिसका उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही स्ट्रेचर, डिलीवरी टेबल सहित अन्य उपकरणों को उन्होंने देखा। इस दौरान उपस्थित सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उपकरण अब उन्हें मेडिकल कॉलेज की तरह मरीजों को सुविधाएं देने में काफी मददगार होंगे। सभी ने मंत्री जी द्वारा दिए गए उपकरणों पर उनकी प्रशंसा की।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर बेहद गंभीर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड के सीएसआर फंड से 25 लाख के उपकरण खरीदे गए हैं जो जिला महिला चिकित्सालय को भेंट किए गए हैं। इन सभी उपकरणों का लाभ सीधे तौर पर खीरी की जनता को मिलेगा। यह इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि यह गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जो भी संभव होगा उनके द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद गंभीर है और यही कारण है कि आज प्रदेश के कई जिलों सहित लखीमपुर खीरी में भी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहा है। एमसीएच विंग 200 शैय्या चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय को सुदृढ़ बनाने के लिए और जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे उनके माध्यम से पूरा कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी हैं। शासन द्वारा दोनों जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी अवश्य रखें।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, विजेंद्र शुक्ला, हिमांशु पुरी, नितिन वर्मा, सौरभ शुक्ला सहित पावर ग्रिड शाहजहांपुर के डीजीएम अभिषेक सिंह, स्वास्थ्य विभाग मीडिया सेल प्रभारी देवनंदन श्रीवास्तव व जिला महिला चिकित्सालय से वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. पुष्पालता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजमोहन, कनिष्ठ सहायक अंकित निषाद, फार्मासिस्ट लोकेश सिंह, हेल्प डेस्क मैनेजर सुष्मिता वर्मा, शिप्रा वर्मा, वेद प्रकाश, विकास वर्मा व अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन

बाक्स

25 लाख के यह उपकरण किए गए हैं भेंट

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड की सीएसआर योजना से जिला महिला चिकित्सालय के लिए बेहतर चिकित्सीय सुविधा हेतु आईसीयू बेड (35), आपरेशन टेबल (02), मल्टीपैरा मानीटर (02), पेसेंट स्ट्रेचर ट्राली (10), न्यूनेटल रिस्ससिटेशन ट्राली (05), क्लीनिकल कैबिनेट्स (35), स्टेनलेस स्टील स्लाइन स्टैण्ड (35), पब्लिक प्लेस सीटिंग चेयर (35), डिलीवरी बेड (10), राउंड स्टील स्टूल (35), हाईवैक्यूम सक्शन मशीन (05) एवं पोली यूरेथेन पेसेंट केयर मेट्रेसेस (35) आदि उपकरणों को महिला मरीजों के लिए जिला महिला अस्पताल में समर्पित किए हैं। जिससे आमजन उक्त उपकरणों से लाभांवित होंगे।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news