Search
Close this search box.

अल्लूरी सीताराम राजू ने जनजातीय समाज के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष कियाः शाह

Share:

Alluri Sitaram Raju Birth Anniversary: Facts to Know About The Tribal  Revolutionary Who Rose in Arms Against The British Rule | 📰 LatestLY

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने जनजातीय समाज के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया।

शाह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “मन्यम वीरुडु के नाम से विख्यात महान स्वतंत्रता सेनानी श्री अल्लूरी सीताराम राजू की 125 वीं जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। उन्होंने जनजातीय समाज के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। ‘रम्पा विद्रोह’ शुरू कर उन्होंने स्थानीय जनता के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की जड़ें हिला दी।”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित किया।

उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस हर भारतीय को प्रेरित करता है। इसी के साथ स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अल्लूरी के परिवार के सदस्यों का भी स्वागत किया।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news