Search
Close this search box.

बच्चों के लिए बनाएं इंस्टेंट कोकोनट बर्फी

Share:

Coconut Barfi Recipe: नारियल, मावे से तैयार होती है स्पेशल कोकोनट बर्फी, घर  में ऐसे बनाएं - coconut barfi recipe nariyal barfi making process neer –  News18 हिंदी

नारियल की बर्फी मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए बिल्कुल सही मिठाई है। सूजी, चीनी और दूध से बनी यह मिठाई बनाने में बेहद आसान है। नारियल की मिठाई बच्चों को भी बेहद पसंद होती है। यह रेसिपी तुरंत आपकी पसंदीदा बन जाएगी। दूसरी ओर, नारियल आयरन, विटामिन बी6 और कॉपर, मैग्नीशियम और जिंक जैसे खनिजों से भरा हुआ है। आप मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए ही नहीं बल्कि इसे प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए भी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे बनाते हैं नारियल की मिठाई-

Coconut Burfi (Video Recipe) - My Tasty Curry

नारियल की बर्फी बनाने की सामग्री- 
1 कप सूजी
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
3 बड़े चम्मच घी
1 कप पिसी चीनी
1 1/2 कप दूध
2 बड़े चम्मच मिक्स ड्राई फ्रूट्स

Kobbari Mithai Recipe: How to make Kobbari Mithai Reciipe for Diwali at  Home | Homemade Kobbari Mithai Recipe - Times Food

नारियल की बर्फी बनाने की विधि-
सबसे पहले एक पैन में 2 टेबल स्पून घी गर्म करें। सूजी डालकर 3-4 मिनिट तक भून लीजिए. जब इसका रंग गहरा हो जाए तो इसमें पिसा हुआ नारियल डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और इसे और 2-3 मिनट के लिए भूनने दें। अब इसे आंच से उतार लें और मिश्रण को एक तरफ रख दें। अब दूसरे पैन में दूध गर्म करें और उसमें उबाल आने दें। अब नारियल का मिश्रण डालें और अच्छी तरह मिलाएं। चीनी डालें और इसे पूरी तरह से घुलने दें। इसे मध्यम आंच पर तब तक पकने दें जब तक दूध पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए और गाढ़ा मिश्रण न बन जाए। एक बार जब मिश्रण पैन के किनारों को छोड़ दें, तो इसे आँच से हटा दें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें। एक ट्रे पर एक टेबलस्पून घी लगाकर चिकना कर लें और उस पर नारियल का मिश्रण फैला दें। इसे समान रूप से फैलाएं और ट्रे को फ्रिज में स्लाइड करें। एक बार पूरी तरह से जम जाने के बाद, बर्फी के टुकड़ों को काट लें और अपनी पसंद के नट्स से सजाएं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

 

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news