Search
Close this search box.

सोमवार को बाजार में सपाट शुरुआत; डीमार्ट 4% ऊपर, ओएनजीसी में 3% की गिरावट

Share:

How to Become Millionaire investing in stock market

इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, श्री सीमेंट और  सन फार्मा टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं वहीं जेएसडब्ल्यू, ONGC, Tata Steel, Hindalco टॉप लूजर्स में शामिल हैं।

सोमवार को बाजार की शुरुआत सपाट तरीके से हुई है। निफ्टी 15900 की रेंज में नजर आ रहा है। 9 बजकर16 मिनट पर सेंसेक्स 118 अंक की  गिरावट के साथ 53026 वहीं निफ्टी 15784 अंक पर कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, श्री सीमेंट और सन फार्मा, D-Mart टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं वहीं जेएसडब्ल्यू, ONGC, Tata Steel, Hindalco टॉप लूजर्स में शामिल हैं।  सोमवार को बाजार खुलने पर डीमार्ट में 4% की तेजी जबकि, ओएनजीसी में 3% की गिरावट देखने  को मिली है।

एक्सचेंज में निफ्टी प्यूचर्स की कमजोरी सोमवार को भारतीय बाजारों में सुस्ती के संकेत दे रहे हैं। सोमवार को SGX NIFTY 28 अंक (0.18) प्रतिशत नीचे गिरकर 15717.50 पर कारोबार कर रहा है। उम्मीद है कि इससे भारतीय बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिलेगी। सोमवार को एशियाई बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतें नीचे की ओर लुढ़कती दिखी हैं फिर भी बढ़ती महंगाई की आशंकाओं के बीच इसमें अनिश्चितता बनी हुई है।

लीबिया में तनाव और रूस पर लगे प्रतिबंधों कारण अभी इसमें अधिक राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। ब्रेंड क्रूड ऑयल फ्यूचर अभी 35 सेंट (0.3%) नीचे लुढ़ककर 111.28  अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल की दर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि निफ्टी 50 के डेली चार्ट में शुक्रवार को हैमर जैसा बियरिश कैंडल देखने को मिला था। एनालिस्ट मानते हैं कि निफ्टी इन कंसोलिडेशन रेंज में चल रहा है। इसमें 15500 से 15600 के रेंज पर स्ट्रांग सपोर्ट देखने को मिल रहा है वहीं 15900 से 950 का रेंज एक मजबूत रजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news