Search
Close this search box.

इस हफ्ते रिलीज सारी फिल्मों में ‘रॉकेट्री’ नंबर वन, बाकी छह फिल्मों का ऐसा रहा हाल

Share:

रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट

इस हफ्ते रिलीज हुई सारी भारतीय फिल्मों में अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ शनिवार को नंबर वन रही। शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘पक्का कमर्शियल’ का कलेक्शन भी शनिवार को इस फिल्म से नीचे आ गया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के कलेक्शन में शनिवार को जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। हिंदी फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ का कलेक्शन भी सुधरा है। पंजाबी फिल्म ‘खाओ पियो ऐश करो’ ने भी अपने कलेक्शन में बढ़ोत्तरी की। आइए आपको बताते हैं शनिवार को हुई तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी और हिंदी फिल्मों की कमाई के बारे में।
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट
रॉकेट्री’ का शानदार प्रदर्शन

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने पहले दिन तमिल में 75 लाख रुपये, हिंदी में 90 लाख रुपये और मलयालम में चार लाख रुपये कमाए। वहीं शनिवार के दिन यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने अकेले हिंदी में 1.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के तमिल संस्करण की कमाई भी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 1.25 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है। फिल्म का दूसरे दिन का नेट कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीन करोड़ रुपये से ऊपर रह सकता है।
राष्ट्र कवच ओम
ओम’ का कलेक्शन भी सुधरा

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ ही रिलीज हुई निर्देशक कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ के कलेक्शन में भी शनिवार को बढ़ोत्तरी दिखी लेकिन अब इन दोनों के कलेक्शन का फासला काफी ज्यादा हो चुका है। शुक्रवार को 1.51 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है।
जुग जुग जियो

‘जुग जुग जियो’ का जलवा कायम

बीते हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दोनों फिल्मों से दोगुनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है और शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन करीब पांच करोड़ रुपये रहने के आसार शुरुआती आंकडों के हिसाब से बन रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 62 करोड़ रुपये ही हो सकी है।
पक्का कॉमर्शियल
तेलुगू की ‘पक्का कमर्शियल
शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई निर्देशक मारुति दासरी की टी गोपीचंद, राशी खन्ना और सत्यराज स्टारर फिल्म ‘पक्का कमर्शियल’ दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। फिल्म ने पहले 3.85 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी, लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये ही रहा।
यानई
तमिल फिल्म ‘यानई’ की कमाई
उधर, निर्देशक हरि की शुक्रवार को रिलीज हुई अरुण विजय, प्रिया भवानी शंकर, राधिका शरतकुमार, योगी बाबू और समुथिराकनी स्टारर फिल्म ‘यानई’ दूसरे दिन भी अपनी चमक बनाए रखने में कामयाब रही। फिल्म की ओपनिंग 2.07 करोड़ रुपये की रही थी। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से किया है। फिल्म का निर्माण ड्रमस्टिक प्रोडक्शंस ने किया है।
बैरागी
कन्नड़ फिल्म ‘बैरागी’ लुढ़की
शुक्रवार को रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘बैरागी’ का हाल तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्मों ‘पक्का कमर्शियल’ और ‘यान्नई’ से खराब रहा। कृष्णा सार्थक फिल्म के निर्माता है और विजय मिल्टन निर्देशित फिल्म ‘बैरागी’ में शिवराज कुमार, धनंजय, अंजलि और पृथ्वी अंबार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 85 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की। दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की कमाई 70 लाख रुपये के करीब रहने के आसार हैं।
खाओ पियो ऐश करो
पंजाबी फिल्म के पांच लाख बढ़े
और, अब बात इस हफ्ते रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘खाओ पियो ऐश करो’ की। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को इसमें थोड़ा सुधार करते हुए अपना कलेक्शन 30 लाख रुपये तक पहुंचा दिया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news