कानपुर हिंसा के करीब एक माह बाद लापरवाही बरतने वाले तीन थाना प्रभारियों पर कार्रवाई हुई है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने दो थानेदारों को निलंबित करते हुए एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है।
पैंगम्बर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को लेकर बेकनगंज थाना क्षेत्र में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद जमकर उपद्रव हुआ।पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में चल रही जांच में पुलिस उपद्रवियों पर बराबर कार्रवाई कर रही है लेकिन पुलिस विभाग में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। करीब एक माह बाद पुलिस कमिश्नर ने कानपुर हिंसा से संबंधित तीन थानों के थाना प्रभारियों को लापरवाही करने का दोषी माना। उन्होंने बेकनगंज के प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद और बजरिया के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। चमनगंज के थाना प्रभारी जैनेन्द्र सिंह तोमर को लाइन हाजिर किया।
निलंबित किए गए थाना प्रभारियों के स्थान पर पुलिस लाइन से सम्बद्ध अजय कुमार सिंह को थाना बेकनगंज और विक्रम सिंह को बजरिया का नया थाना प्रभारी बनाया है। चकेरी थाना में अतिरिक्त प्रभारी जावेद अहमद को चमनगंज थाना की जिम्मेदारी मिली है।