अमेरिका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कतर में तालिबान के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की है। इस दौरान अफगानों के अधिकारों पर प्रतिबंधों के विस्तार और देश में आतंकवादी संगठनों की लगातार मौजूदगी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है-‘तालिबान ने अफगानिस्तान की धरती को किसी भी देश को धमकी देने के लिए किसी के द्वारा इस्तेमाल नहीं करने का अपना संकल्प दोहराया। अमेरिकी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में अल-कायदा, आईएसआईएस-के और अन्य आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी पर चिंता व्यक्त की है।’
प्राइस ने कहा- ‘संयुक्त राज्य अमेरिका ने भूकंप के कारण अफगानिस्तान में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित आबादी के लिए जीवन रक्षक आश्रय, स्वच्छता और स्वच्छता सामग्री के वितरण के लिए 55 मिलियन अमेरिकी डालर सहित मजबूत अमेरिकी समर्थन की रूपरेखा तैयार की है।’
आशा खबर /.रेशमा सिंह पटेल