Search
Close this search box.

बीएचयू वैज्ञानिकों ने खोज लिया बिना लक्षण वाले कालाजार संक्रमित व्यक्तियों की पहचान का नया तरीका

Share:

 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के वैज्ञानिकों ने कालाजार के बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करने का एक नया तरीका ढ़ूंढ़ लिया है। नया तरीका विश्वसनीय और किफायती हो सकता है। इस अनुसंधान और अध्ययन का नेतृत्व सीनियर रिसर्च फेलो सिद्धार्थ शंकर सिंह ने प्रो. श्याम सुंदर विशिष्ट प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, और डॉ राजीव कुमार, सीईएमएस, आईएमएस-बीएचयू के मार्गदर्शन में किया है।

शोध दल ने कालाजार के प्रभाव के क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के तीन समूहों (अकैलक्षणिक कालाजार व्यक्तियों, काला-जार रोगियों और स्वस्थ व्यक्तियों) से एकत्र किए गए रक्त के नमूनों पर ट्रांसक्रिप्टोमिक अध्ययन किया। और एम्फिरेगुलिन नामक एक बायोमार्कर की पहचान की, जो अकैलक्षणिक व्यक्तियों की पहचान में मदद करेगा। अकैलक्षणिक काला-जार संक्रमण वाले व्यक्ति नैदानिक लक्षण नहीं दिखाते हैं। यह अणु एम्फायरगुलिन न केवल सूजन और ऊतक क्षति को रोकता है, बल्कि उन्हें सक्रिय रोग वाले व्यक्तियों से भी अलग कर सकता है। यह शोध कार्य प्रतिष्ठित शोध पत्रिका क्लीनिकल एंड ट्रांसलेशनल इम्यूनोलॉजी के नवीनतम अंक में प्रकाशित हुआ है।

—कालाजार के ज्यादातर मामले ब्राजील, पूर्वी अफ्रीका और भारत में

शोध में पता चला है कि कालाजार के ज्यादातर मामले ब्राजील, पूर्वी अफ्रीका और भारत में होते है। दुनिया भर में सालाना अनुमानित 50,000 से 90,000 नए मामले सामने आते हैं, जिनमें से केवल 25 से 45 फीसद के बारे में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी पंहुच पाती है। अलैक्षणिक व्यक्ति बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखाते लेकिन परजीवी को अपने शरीर में संयोजित किए रहते है, जो कालाजार के फैलाव में मदद कर सकता है। इसलिए यह शोध कालाजार अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष रूप से कालाज़ार उन्मूलन के भारत सरकार के कार्यक्रम के आलोक में बहुत दिलचस्प खोज है। कालाजार के प्रभाव के क्षेत्र में रोग का बेहतर प्रबंधन करने में मदद करेगा। पिछले तीन दशकों से कालाजार अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत देश के अग्रणी वैज्ञानिक प्रो. श्याम सुंदर ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में इस शोध कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है, और यह खोज उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। कालाजार में अनियमित बुखार, वजन कम होना, प्लीहा और यकृत का बढ़ना और एनीमिया शामिल हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news