अग्निवीर वायु के उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल से 23 वर्ष के बीच हो। मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी व अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी।
देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच वायुसेना ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके तहत पात्र उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर पांच जुलाई शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे। परीक्षा 24 जुलाई को होगी। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होगा। वहीं नौसेना के लिए ऑनलाइन विंडो शनिवार को खुलेगी।
12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक जरूरी
अग्निवीर वायु के उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल से 23 वर्ष के बीच हो। मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी व अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी। गैर विज्ञान विषय वालों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक और ओवरऑल कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।