Search
Close this search box.

पीएचक्यू के पास बमबाजी मामला : फरार बदमाशों पर होगा इनाम, पांच की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

Share:

Prayagraj News :  बमबाजी के आरोप में गिरफ्तार अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य।

20 जून की रात पीएचक्यू के पास स्थित हरीश भोजनालय पर बमबाजी की गई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दिन पहले विवेक बागी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस मुख्यालय के पास ढाबे पर बमबाजी में फरार चल रहे तीन आरोपियों पर जल्द ही इनाम घोषित होगा। इसके अलावा बागी गैंग के सरगना विवेक यादव समेत पांच सदस्यों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गैंग के अन्य सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

20 जून की रात पीएचक्यू के पास स्थित हरीश भोजनालय पर बमबाजी की गई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दिन पहले विवेक बागी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि नामजद आरोपी अभिषेक शुक्ला, सोनू व प्रकाश में आए अभिषेक यादव अभी फरार हैं। पुलिस टीमें लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। अफसरों का कहना है कि तीनों जल्द ही नहीं पकड़े जाते हैं तो उन पर इनाम घोषित किया जाएगा।

सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किए जाने की तैयारी है। उधर, गैंग के सरगना बलिया निवासी विवेक यादव समेत जेल भेजे जा चुके पांच सदस्यों की जल्द ही हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। विवेक पर कर्नलगंज व झूंसी थाने में हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, धोखाधड़ी के मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फरार सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

 

इनकी खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट
1-  विवेक यादव उर्फ बागी निवासी गंगापुर सुरेमनपुर, थाना बैरिया, बलिया
2- अमित गिरि निवासी मोहम्मदपुर भौवराबारी थाना कैम्पियरगंज, गोरखपुर
3- हिमांशु सिंह शुभम उर्फ शुभ निवासी ढिढई, थाना पट्टी, प्रतापगढ़
4- संदीप यादव निवासी उकरांव, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर
5- भानु प्रताप यादव निवासी मड़ौली, थाना संग्रामपुर अमेठी

फरार चल रहे इन तीन बदमाशों का खंगाला जा रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
1- अभिषेक शुक्ला निवासी जौनपुर
2- सोनू कात्या निवासी बलिया
3- अभिषेक उर्फ गोलू यादव निवासी आजमगढ़

गैंग के तीन सदस्यों के आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पकड़ में नहीं आने पर उन पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। – अजय कुमार, एसएसपी

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news