ताजमहल के मुख्य मकबर पर अब पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे। मुख्य मकबरे से पहले ही पानी की बोतल जब्त कर ली जाएगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
ताजमहल में मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। चमेली फर्श से ऊपर पर्यटकों और गाइडों को पानी की बोतल नहीं ले जाने दी गई। हिंदू महासभा के दो बार गंगाजल चढ़ाने के विवाद के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सीआईएसएफ ने मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी है।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतलें पर्यटक नहीं ले जा सकेंगे। गुंबद पर ज्यादा समय नहीं लगता, नीचे चमेली फर्श पर आकर पानी ले सकते हैं। फिर भी पर्यटकों की सुविधा के लिए एएसआई कर्मचारियों की टीम रहेगी जो जरूरत पर पानी उपलब्ध कराएगी।