Search
Close this search box.

कम नीट स्कोर है तो इन देशों से किफायती फीस में हासिल करें वर्ल्ड क्लास एमबीबीएस डिग्री

Share:

हर वर्ष 20 हजार से अधिक छात्र के लिए जाते हैं विदेश, लिंक पर क्लिक कर जानें आपको कैसे मिलेगा एडमिशन

भारत में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को नीट स्कोर कम रह जाने पर कहीं दाखिला मिलना असंभव हो जाता है। क्योंकि कटऑफ में बेहतर रैंक नहीं होने पर सरकारी कॉलेज की मेडिकल सीट हासिल हो नहीं पाती। इसके बाद विकल्प बचता है निजी कॉलेजों का। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस जाती है 80 लाख से 1.2 करोड़ रुपये। इतना पैसा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जुटा पाना संभव नहीं होता। ऐसे कम स्कोर वाले सभी युवाओं को अब केवल एक ही विकल्प डॉक्टर बना सकता है वो है

अब आप सोच रहे होंगे विदेश में तो खर्चा बहुत लगेगा। ऐसा नहीं है बीते 15 सालों में भारत में एमबीबीएस करने का खर्चा 4 गुना बढ़ गया है। यानी जो पढ़ाई 2008 में 30 लाख में होती थी उसी एमबीबीएस डिग्री के लिए भारत में आपको 1.2 करोड़ रुपये खर्चने होंगे। ऐसे में की डिग्री भारतीय युवाओं को काफी किफायती दरों में मिल जाती है। यही कारण है अब बड़ी संख्या में नीट एस्पिरेंट्स एमबीबीएस डिग्री के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज का रुख कर रहे हैं। अगर आप भी जॉर्जिया, कजाकिस्तान या रूस जैसे देशों की टॉप यूनिवर्सिटीज की आवेदन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर व स्कॉलरशिप अपॉरचुनिटी आदि समझना चाहते हैं तो दिए गए QR Code को स्कैन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 18005710202 पर कॉल कर बिना किसी कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।

भारत में कुल मेडिकल कॉलेज 707
कुल यूनिवर्सिटी
  • 386 सरकारी
  • 320 प्राइवेट
  • 7 सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • 51 डीम्ड यूनिवर्सिटी
कुल सीट 1 लाख 9 हजार
इस वर्ष पास हुए नीट कैंडिडेट 13,16,268

आमतौर पर हर वर्ष 20 से ज्यादा देशों में एमबीबीएस की 20 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए भारत से तकरीबन 20 हजार अभ्यर्थी विदेश जाते हैं। जिनमें से 15 हजार अभ्यर्थी रूस, जॉर्जिया और कजाकिस्तान को चुनते हैं।

इन देशों से करें किफायती दरों में एमबीबीएस की पढ़ाई

1- रूस

टॉप यूनिवर्सिटीज
  • ओरेल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कजान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च 25 से 40 लाख रुपये
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024

 

2-कजाकिस्तान

टॉप यूनिवर्सिटीज
  • कोक्शताऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कैस्पियन मेडिकल यूनिवर्सिटी
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च 20 से 25 लाख रुपये
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024

 

कजाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटीज में भारतीय छात्रों की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक है। केवल उत्तर प्रदेश से कजाकिस्तान में हर वर्ष 2000 से अधिक छात्र एमबीबीएस में एडमिशन लेते हैं। इस वर्ष किर्गिस्तान में हिंसा को देखते हुए ये संख्या 3000 पार कर सकती है। इसके अलावा कजाकिस्तान की कोक्शताऊ स्टेट यूनिवर्सिटी भारत में प्रैक्टिस के लिए लाइसेंसिंग एग्जाम-NExT की तैयारी का गारंटीड बैच भी रन करती है। यह भी यहां दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आकर्षण का कारण है।

 

3-जॉर्जिया

टॉप यूनिवर्सिटीज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया
  • त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च 25 से 35 लाख रुपये
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024

 

सफलता मोक्ष की मदद से लें बेहतरीन यूनिवर्सिटी में दाखिला

विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए के आपको पहले पूरा प्रोसेस समझना जरूरी होता है। यदि आप एक मेडिकल छात्र हैं और की पढ़ाई के विकल्प तलाश रहे हैं तो सफलता मोक्ष आपको विदेश के 20 से ज्यादा देशों में 200 से ज्यादा कॉलेजों में एमबीबीएस सीट का विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं। सफलताके अलावा आपको NExT एग्जाम की तैयारी भी कराते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक को स्कैन करें या इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बिना कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला पाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news