Search
Close this search box.

खेल पुरस्कार 2024 के लिए करें आवेदन, जानिए क्या है पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

Share:

Applications are being accepted for Sports Awards 2024 in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में युवा कल्याण विभाग के द्वारा दिए जाने वाले खेल पुरस्कारों के आवेदन लिए जा रहे हैं। ये पुरस्कार मप्र शासन के नवीन पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार दिए जाना है] जिसमें पिछले 5 वर्षों (01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर इन्हें प्रदान किया जाएगा।
इन खेल पुरस्कार 2024 के अंतर्गत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, स्व. श्री प्रभाषजोशी एवं लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए 15 जून से 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस दौरान साहसिक खेल (समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित) के लिए भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पुरस्कारों के लिए पात्रता, पुरस्कार राशि के साथ ही अन्य शर्ते विभागीय वेबसाइट www.dsyw.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से या सीधे https://anudan.dsywmp.gov.in तथा प्लेस्टोर से खेल और युवा कल्याण के Anudan एप्प डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
बता दें कि आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ खेल प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय/संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टीटी. नगर स्टेडियम, भोपाल में 31 जुलाई 2024 तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र पुरस्कार के लिए मान्य नहीं किए जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news