Search
Close this search box.

अगर किया है एसएससी दिल्ली पुलिस-सीएपीएफ एसआई भर्ती के लिए पंजीकरण, तो ऐसे जानें अपने आवेदन की स्थिति

Share:

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती के आवेदन की स्थिति जानने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन के स्थित जान सकते हैं।

SSC: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन स्थिति लिंक सक्रिय कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए पंजीकरण किया था, वे संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी।

इन दो क्षेत्रों के लिए लिंक अभी नहीं हुआ एक्टिव

आयोग ने सेंट्रल और मध्य प्रदेश क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए आवेदन स्थिति लिंक सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा की आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

आवेदन स्वीकार होने पर ही जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि, परीक्षा का शहर, आवेदन स्वीकार किया गया है या रद्द किया गया है और अन्य जानकारी आवेदन स्थिति लिंक के माध्यम से मिलेगी। उम्मीदवारों को लॉग इन करने और दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या, पिता का नाम और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। आयोग केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं।

एडमिट कार्ड पर होंगे ये विवरण

एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, पता, जन्म तिथि, जाति वर्ग, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय जैसे विवरण अंकित होंगे।

भर्ती अभियान का उद्देश्य दिल्ली पुलिस और CAPF विभागों में उप-निरीक्षकों के कुल 4,187 रिक्त पदों को भरना है। SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI चयन प्रक्रिया में पेपर 1, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), पेपर 2 और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) सहित चार चरण शामिल हैं।

ऐसे चेक करें एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस

उम्मीदवार एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
  • संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब, SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • सभी विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news