Search
Close this search box.

एनर्जी ड्रिंक्स पीते हैं तो हो जाइए सावधान, गंभीर हृदय रोग-हार्ट अटैक के हो सकते हैं शिकार

Share:

क्या आप भी शरीर को ऊर्जा देने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स पीते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है। शरीर में तेजी से ऊर्जा का स्तर बढ़ाने का दावा करने वाले ये पेय असल में सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने वाले हो सकते हैं। कुछ स्थितियों में तो इतने गंभीर कि आपकी जान तक जा सकती है।

एनर्जी ड्रिंक्स का शरीर पर किस प्रकार से असर होता है, इस बारे में जानने के लिए अध्ययन कर रही शोधकर्ताओं की टीम ने बड़ा दावा किया है। शोध से पता चलता है कि एनर्जी ड्रिंक पीने से आनुवांशिक हृदय रोग वाले लोगों में जानलेवा स्थितियों का खतरा हो सकता है।

इतना ही नहीं, अगर आप अक्सर इस प्रकार के पेय का सेवन करते हैं तो आप मोटापा, हृदय रोग, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो सकते हैं।

consuming energy drinks may increase blood pressure and heart rate know is risk

एनर्जी ड्रिक्स हृदय स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

में वैज्ञानिकों ने एनर्जी ड्रिंक्स को हृदय स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया है। इसमें कोल्ड ड्रिंक्स से ज्यादा चीनी, कॉफी से अधिक कैफीन होता है, जिसका संपूर्ण स्वास्थ्य पर कई प्रकार से नकारात्मक असर हो सकता है।

मायो क्लिनिक के शोधकर्ताओं ने सडेन हार्ट अटैक से बचे 144 लोगों के एक समूह का अध्ययन किया, इनमें पहले से ही कुछ लोग आनुवांशिक हृदय रोग के शिकार थे। इनमें से 7 लोगों (लगभग 5%) ने हार्ट अटैक से पहले एनर्जी ड्रिंक का सेवन किया था। निष्कर्ष में पाया गया कि एनर्जी ड्रिंक्स ने जोखिमों को बढ़ा दिया था।

विज्ञापन

 

consuming energy drinks may increase blood pressure and heart rate know is risk

क्या कहते हैं अध्ययनकर्ता?

मायो क्लिनिक में आनुवंशिक हृदय रोग विशेषज्ञ और अध्ययन के प्रमुख लेखक डॉ. माइकल जे. एकरमैन कहते हैं, वैसे तो ये सैंपल साइज छोटा है लेकिन साक्ष्य बताते हैं कि एनर्जी ड्रिक्स के कारण हृदय रोग और इसके जोखिम कारकों का खतरा बढ़ जाता है। ये निष्कर्ष बताते हैं कि एनर्जी बढ़ाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों के अनियमित बाजार और उनके व्यापक उपभोग पर रोक लगाना जरूरी है। ये सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का कारण बन सकती है।

एनर्जी ड्रिंक्स के कारण मोटापा और डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है जो सीधे तौर पर हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ाने वाली हो सकती है।

consuming energy drinks may increase blood pressure and heart rate know is risk

हृदय गति में बढ़ सकती है असमानता

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया एनर्जी ड्रिंक्स का असर हृदय गति पर भी देखा जाता रहा है। ऐसे खाद्य-पेय पदार्थ हृदय गति में वृद्धि या कमी का कारण बन सकते हैं।

अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि एनर्जी ड्रिंक्स सीधे तौर पर घातक स्वास्थ्य स्थितियों का जोखिम तो नहीं बढ़ाते हैं पर इसके कारण ऐसी स्थितियां जरूर पैदा हो सकती हैं जिसके कारण हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

consuming energy drinks may increase blood pressure and heart rate know is risk
मीठे पेय पदार्थों से बना लें दूरी

शोधकर्ता कहते हैं, वैश्विक स्तर पर जिस गति से मोटापा के मामले बढ़ रहे हैं यह गंभीर चिंताजनक है। एनर्जी ड्रिंक्स के कारण इसका खतरा और भी बढ़ जाता है। कम उम्र में भी लोग मोटापा के शिकार हो रहे हैं। एनर्जी ड्रिंक्स और अन्य ऐसे पेय जिनमें शुगर की मात्रा अधिक होती है इनसे कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के साथ गंभीर हृदय रोगों के जोखिम से बचने के लिए ऐसे पेय पदार्थों के सेवन से बचा जाना चाहिए।

स्रोत और संदर्भ

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news