पीडीडीयू नगर। ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी जारी है। मंगलवार को नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची। कोहरे के कारण भुवनेश्वर तेजस सहित तीन ट्रेनें निरस्त रहीं। इसी तरह अन्य ट्रेनें भी घंटों देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।
मंगलवार की शाम पांच बजे तक डाउन की ओर जाने वाली नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस साढ़े 18 घंटे, त्रिपुर सुंदरी साढ़े सात घंटे लेट रही। इसी तरह चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पौने चार घंटे, आनंद विहार दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस सवा 16 घंटे, पंजाब मेल तीन घंटे, कुंभ एक्सप्रेस आठ घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंबित रही। वहीं जोधपुर एक्सप्रेस पांच घंटे, दून एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, ओड़िसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे, विभूति एक्सप्रेस सवा पांच घंटे देर से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। सीमांचल एक्सप्रेस पांच घंटे, नेताजी एक्सप्रेस चार घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंची। महानंदा एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे, एसएमवीटी बेंगलुरू दानापुर स्पेशल फेयर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा दस घंटे, पटना जनता एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस सात घंटे लेट रही। वहीं नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 12 घंटे लेट रही। इसी तरह अप की ओर जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे, विभूति एक्सप्रेस दस घंटे, बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से चली। मुंबई बांद्रा टर्मिनस पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, उपासना एक्सप्रेस सवा घंटे, डिब्रूगढ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सवा दो घ्ंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 13 घंटे लेट रही। वहीं कोहरे के कारण डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जबकि भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस राजधानी और मालदा टाउन नईदिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहीं।