याचिकाकर्ता हरिशंकर पांडेय की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। प्रकरण के अनुसार वकील हरिशंकर पाण्डेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव व एमआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एवं अन्य के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर किया है जिसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने में नमाजियों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है।
ज्ञानवापी के वुजूखाने में गंदगी करने और नेताओं की बयानबाजी को लेकर निचली अदालत के आदेश के खिलाफ लंबित पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार की अदालत ने तीन फरवरी की तिथि नियत की है। याचिकाकर्ता हरिशंकर पांडेय की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
प्रकरण के अनुसार वकील हरिशंकर पाण्डेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव व एमआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एवं अन्य के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर किया है जिसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने में नमाजियों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। दावा किया है कि वह स्थान हमारे आराध्य देव भगवान शिव का है।