प्राण प्रतिष्ठा के बाद कानपुर में मंगलवार को एक वीडियो चर्चा में आ गया जिसमें किसी धर्म विशेष पर आपत्तिजनक और अभद्र बात बोली जा रही थी. पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो चर्चाओं में आ गया ,वायरल वीडियो शहर के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पीएसआईटी के बॉयज हॉस्टल का बताया गया .वायरल वीडियो में कुछ छात्र एक समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं.पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है वायरल वीडियो सोमवार देर रात का है. जब कालेज के हॉस्टल में रात में छात्रों के बीच जय राम के नारे लगाए तो दूसरे धर्म के छात्रों ने उसका विरोध किया, जिसके बाद जय श्री राम का नारा लगा रहे छात्रों ने दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की, जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.
वही दूसरा मामला जूही थाना क्षेत्र का है ,जहां सोमवार को परमपुरवा इलाके में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर भगवान राम और सीता जी की फोटो लगाकर अश्लील और अभद्र संगीत लगाकर पोस्ट कर दिया, शिकायत के बाद जूही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कॉलेज प्रशासन ने किया सस्पेंड
ये सब होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कुछ को सस्पेंड भी कर दिया है. बताया जा रहा कि विवाद के बाद हॉस्टल वार्डेन ने छात्रों को हॉस्टल के बेसमेंट में एक साथ बुलाकर जमकर फटकार लगाई. जिसका वीडियो सामने आया है. जिसमे वार्डेन कह रहे है कि अगर जय श्री राम के नारे लगाना हो तो अपने घर जाओ यह एक इंस्टीटयूट है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दो अलग-अलग मामले जो छात्रों से जुड़े है, दोनो पर करवाही करते हुए सचेंडी और जूही थाने में केस दर्ज किए गए हैं. यह भी सुरक्षित किया जा रहा है कि इन वीडियो को आगे सर्कुलेट ना किया जाए ,दोनो मामलो में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.