डीआरएम ने यह भी कहा है कि फोटो खींचने और वीडियो बनाने के बाद बिना देरी उसे सिक्योरिटी कंट्रोल एवं आरपीएफ स्टाफ को भेजा जाए। ताकि बिना विलंब किए संंबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ मुकदमा दर्ज किया जा सके।
मेरठ से प्रयागराज आ रही संगम एक्सप्रेस के कोच में आग जलाकर तापने के मामले की घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। मामला तूल पकड़ता देख डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने नई एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने रेलवे के सभी स्टाफ से कहा कि ट्रेन के अंदर किसी को धूम्रपान करते हुए, ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हुए, मदिरा पान करते हुए, मोबाइल चार्जिंग पाइंट्स पर इलेक्ट्रिकल केटल या अन्य कोई अन्य उपकरण चलाते हुए देखें तो उसे ऐसा करने से रोकें एवं घटनाक्रम का वीडियो बनाएं, फोटो खींचे।
डीआरएम ने यह भी कहा है कि फोटो खींचने और वीडियो बनाने के बाद बिना देरी उसे सिक्योरिटी कंट्रोल एवं आरपीएफ स्टाफ को भेजा जाए। ताकि बिना विलंब किए संंबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ मुकदमा दर्ज किया जा सके। डीआरएम द्वारा जारी की एडवाइजरी में रेलवे के सभी स्टाफ से कहा गया है कि यदि वे किसी को स्टेशन परिसर या स्टेशन के बाहर गंदगी फैलाते हुए, पान या तंबाकू खाकर थूकते हुए,पेशाब करते हुए देखते हैं तो उसका भी वीडियो/फोटोग्राफ बना लें। इसकी सूचना आरपीएफ और कामर्शियल स्टाफ को दी जाए, ताकि उसपर कार्रवाई के लिए साक्ष्य भी मौजूद रहे।