यह एग्जाम सिटी स्लिप 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया है. 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एजेंसी एग्जामि सिटी पहले ही यानी 12 जनवरी को जारी कर चुका है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया है. जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप 2024 पेपर 1 यानी बीई, बीटेक के लिए जारी किया गया है. आईआईटी जेईई परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई सिटी स्लिप देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. एनटीए ने यह एग्जाम सिटी स्लिप 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया है. 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एजेंसी एग्जामि सिटी पहले ही यानी 12 जनवरी को जारी कर चुका है.
एजेंसी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, “पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी के आवंटन की सूचना अब वेबसाइट पर दी गई है. उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 सत्र 1 की अपनी एग्जाम सिटी स्लिप अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट से जांचें और डाउनलोड करें. 17 जनवरी 2024 और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ें.”
एनटीए जेईई मेन सत्र 1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से आयोजित करेगा. यह परीक्षा देश के बाहर 22 शहरों में आयोजित की जा रही है. 24 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में अभ्यर्थियों को बीआर्क और बी प्लानिंग (पेपर 2 ए और पेपर 2 बी) की परीक्षा देनी होगी. वहीं 27, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को परीक्षा पेपर 1 यानी बीई और बीटेक के लिए होगा.
- एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स परीक्षा 2024 एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और एडवांस्ड सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- अब सिटी स्लिप की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.